Team India Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में लापता हो गए एक दर्जन बच्चे, कुछ बीमार होकर पहुंचे अस्पताल

Team India Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में लापता हो गए एक दर्जन बच्चे, कुछ बीमार होकर पहुंचे अस्पताल


ऐप पर पढ़ें

Team India Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से टी-20  वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर लौट चुकी है। सवेरे साढ़े 6 बजे दिल्ली पहुंचने के बाद रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड सुबह 11 बजे पीएम मोदी से मिले और फिर शाम 6 बजे से मुंबई पहुंचे। टीम इंडिया की शान में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाली गई। इस दौरान कुछ देर के लिए मुंबई थम सी गई। मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक हर ओर जहां नजर घूम रही थी, वहां खचाखच भीड़ में मौजूद फैंस टीम इंडिया की एक झलक पाने को बेताब दिखे। फैंस को देख खिलाड़ी भी इमोशनल दिखे। उधर, उत्साही भीड़ को काबू करने के लिए मुंबई पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकस रही। हालांकि इस दौरान कुछ छिट-पुट घटनाएं भी हुईं।

मुंबई पुलिस गुरुवार शाम को टीम इंडिया की वेलकम पार्टी में पूरी तरह चौकस बनी रही। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम की ‘विक्ट्री परेड’ के रास्ते पर कई स्थानों पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी। भीड़ में करीब एक दर्जन बच्चे लापता हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनके मां-बाप तक पहुंचाया। कुछ लोगों के बीमार होने पर अस्पताल भी पहुंचाया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ में करीब एक दर्जन बच्चे लापता हो गये लेकिन उन्हें उनके माता-पिता से मिलवा दिया गया जबकि चार से पांच लोगों को बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीन ड्राइव रोड की दोनों लेन खचाखच भरे होने के बावजूद लोग एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाते हुए देखे गए।

मुंबई पुलिस रही चौकस

मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर इस दिल को छू लेने वाले दृश्य का वीडियो पोस्ट किया और क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए जज्बे की प्रशंसा की। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘सायरन बजता गया, रास्ता बनता गया।’’ एक अधिकारी ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम तक टीम को ले जा रही बस के चारों ओर भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कुछ स्थानों पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली।