[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UP Bihar Holi special trains: होली के अवसर पर यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों में जाने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से सीट नहीं मिलने से उन्हें आराम मिलने वाला है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के लिए चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट वेटिंग चल रही है।
ऐसे में रेल यात्रियों को तत्काल टिकट का सहारा है। लेकिन, रेल विभाग ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि होली के लिए स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल रेल मुख्यालय के स्तर से ही तय किया गया है।
स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने से अपने घरों को जाने वालों को राहत मिलेगी। कहा कि स्पेशल ट्रेनें चलने से होली के अवसर पर एक से दूसरी राज्यों में जाने वाले रेल यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी।
होली पर मिलेगी इन ट्रेनों की सुविधा
1 छपरा अमृतसर स्पेशल 22 और 29 मार्च सुबह 10 बजे चलकर अगली सुबह 930 बजे अमृतसर आएगी। 23 और 30 मार्च में अमृतसर से दोपहर 1245 बजे चलकर अगली दोपहर 2 बजे छपरा लौटेगी।
2 नंगलडैम लखनऊ स्पेशल 22 और 29 मार्च को नंगलडैम से रात 1145 बजे चलकर दोपहर 2 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से 23 और 30 मार्च को रात 930 बजे चलकर दोपहर 1 बजे वापस नंगलडैम आएगी।
3 सहरसा अंबाला एक्सप्रेस, 21 व 28 मार्च को सहरसा से शाम 730 बजे चलकर अगले दिन रात 12 बजे अंबाला आएगी। उधर से 22 व 29 मार्च को रात 2 बजे अंबाला से चलकर अगले दिन सुबह 745 बजे सहरसा पहुंचेगी।
4 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी स्पेशल 21 से 28 मार्च तक शाम 645 बजे कटरा से चलकर अगली रात 110 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 22 से 29 मार्च तक सुबह 635 बजे चलकर अगली सुबह 920 बजे कटरा आएगी।
5 बठिंडा वाराणसी स्पेशल 21 से 28 तक रात 9 बजे बठिंडा से चलकर अगली शाम 515 बजे वाराणसी आएगी। वापसी में 22 से 29 मार्च तक वाराणसी से रात 920 बजे चलकर अगली शाम 5 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
[ad_2]