VIDEO: एमपी में पीएम मोदी बोले- आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं

VIDEO: एमपी में पीएम मोदी बोले- आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं


ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में समाज सुधारक संत रविदास मंदिर सह स्मारक की आधारशिला रखी। 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से संत शिरोमणि भक्त रविदास मंदिर का निर्माण 11.25 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- संत रविदास का जन्म मुगल काल में हुआ था। उस समय देश में अस्थिरता, ज्यादती और अत्याचार का बोलबाला था। संत रविदास ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागृति पैदा की। आजादी के अमृत काल में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अतीत से सीखें और अपनी उस विरासत को आगे बढ़ाएं…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के शासनकाल में दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को उचित सम्मान मिल रहा है जबकि पिछले शासकों ने इन वर्गों की उपेक्षा की और उन्हें केवल चुनावों के दौरान याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकारें गरीबों को पानी उपलब्ध कराने में विफल रहीं जबकि उनकी सरकार के दौरान जल जीवन मिशन के कारण दलित बस्तियों, पिछड़े इलाकों और आदिवासी क्षेत्रों को अब नल से जल मिल रहा है।

पीएम मोदी ने कहा- संत रविदास का कहना था कि समाज ऐसा होना चाहिए, जिसमें कोई भी भूखा न रहे। छोटा-बड़ा, इससे ऊपर उठकर सब लोग मिलकर साथ रहें। आज आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा- आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं। कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण शुरू की। अन्न योजना और 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है। 

प्रधानमंत्री ने कहा- हमारी सरकार का ध्यान गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण पर है… आज चाहे दलित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी हो, हमारी सरकार उन्हें उचित सम्मान दे रही है और उनको नए अवसर दे रही है। आज पहली बार देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को वह सम्मान मिल रहा है जिसके वे हकदार थे।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आदिवासियों और अन्य पिछड़े समाज के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा- संत रविदास जी की जन्मस्थली बनारस में एक मंदिर का पुनरुद्धार किया गया। मुझे स्वयं उस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला। मध्य प्रदेश के भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्टील पार्क का नाम भी संत रविदास जी के नाम पर रखा गया है। 

पीएम मोदी ने कहा- बाबा साहेब के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना है। इसी तरह, आज देश के कई राज्यों में आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास को अमर बनाने के लिए संग्रहालय बनाए जा रहे हैं। हमारी सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here