Wimbledon 2024: उन सभी के लिए जिन्होंने मेरी बेइज्जती करना… नोवाक जोकोविच ने लगाई लताड़

Wimbledon 2024: उन सभी के लिए जिन्होंने मेरी बेइज्जती करना… नोवाक जोकोविच ने लगाई लताड़


ऐप पर पढ़ें

विम्बल्डन 2024 के मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच ने जगह बना ली है। नोलाक जोकोविच ने डेनमार्क के होल्गर रूने को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया। इस मैच के दौरान नोवाक जोकोविच की जमकर हूटिंग हुई। कई दर्शक रूने को सपोर्ट कर रहे थे और इसी वजह से नोवाक की लगातार हूटिंग कर रहे थे। मैच के बाद नोवाक ने उन सभी दर्शकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। दुनिया के 9वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना सात बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच ने होल्गर रूने को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।

वहीं एक अन्य मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज ने दो सेट में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेटी से होगा जो पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में अंतिम आठ में पहुंचे हैं। फ्रिट्ज को विम्बलडन 2022 में रफेल नडाल ने हराया था।  दर्शक रूने के नाम के नारे लगा रहे थे और जोकोविच की हूटिंग भी हुई लेकिन इससे वह विचलित नहीं हुए।

जीत के बाद जोकोविच ने कहा, ‘और उन सभी लोगों को जिन्होंने मेरी बेइज्जती करना सही समझा, उन सभी को गुड नाइट… गुड गुड गुड नाइट… वेरी गुड नाइट।’ इस पर जोकोविच से सवाल पूछ रहे शख्स ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वो लोग आपकी बेइज्जती नहीं कर रहे थे और बस होल्गर रूने को सपोर्ट कर रहे थे।’ जोकोविच यहां रुके नहीं उन्होंने आगे कहा, ‘वो मेरी बेइज्जती ही कर रहे थे। मैं इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करूंगा। मुझे पता है कि वो रूने को चीयर कर रहे थे, लेकिन इससे उन्हें मुझे बू करने का लाइसेंस नहीं मिलता है। मैं 20 साल से ज्यादा से खेल रहा हूं तो मुझे सारी ट्रिक्स पता हैं और मुझे पता है कि ये सब कैसे काम करता है। तो ठीक है। मैं उन लोगों पर फोकस करता हूं जो रिस्पेक्ट देते हैं, वो टिकट के पैसे देकर हमें खेलते हुए देखने आते हैं और टेनिस से प्यार करते हैं। वो खिलाड़ियों को रिस्पेक्ट देते हैं, टेनिस को रिस्पेक्ट देते हैं और खिलाड़ियों की मेहनत को सराहते हैं।’