Wimbledon 2024 Womens Singles Final : बारबोरा क्रेजिसिकोवा बनीं विंबलडन चैम्पियन, दूसरी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती

Wimbledon 2024 Womens Singles Final : बारबोरा क्रेजिसिकोवा बनीं विंबलडन चैम्पियन, दूसरी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती


ऐप पर पढ़ें

Wimbledon 2024 Womens Singles Final : चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने शनिवार को महिला एकल फाइनल में जैस्मीन पाओलिनी को हराकर विंबलडन खिताब अपने नाम की और अपनी दूसरी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती। 28 साल की क्रेजिसिकोवा ने 2021 में फ्रेंच ओपन में पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। फ्रेंच ओपन में तब उन्हें वरीयता नहीं मिली थी। इस सत्र में पीठ की चोट के कारण आल इंग्लैंड क्लब में भी वह 32 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में 31वें नंबर पर थीं।

टूर्नामेंट के पिछले आठ चरण से नई महिला चैम्पियन निकली हैं और तब से क्रेजिसिकोवा विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली आठवीं महिला खिलाड़ी हैं। पिछले साल का खिताब भी चेक गणराज्य की ही खिलाड़ी के नाम रहा था जो गैर वरीय मार्केटा वोंद्रोयूसोवा थीं, जो पिछले हफ्ते यहां पहले दौर में हार गई थीं। सातवीं वरीय पाओलिनी पिछले महीने फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही थीं और वह 2016 में सेरेना विलिम्यस के बाद एक ही सत्र रोलां गैरों और विम्बलडन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।

लोरेंजो मुसेट्टी को हराकर विंबलडन फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, खिताबी मुकाबले में होगी गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज से भिड़ंत